Mar 6, 2024, 10:00 PM IST

मनोज बाजपेयी से पंकज त्रिपाठी तक, जानें कितने पढ़े-लिखें है ओटीटी के ये 10 बादशाह

Jyoti Verma

जयदीप अहलावत ने जाट कॉलेज, रोहतक में पढ़ाई की.

अली फजल ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है.

के के मेनन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में बैचलर्स की पढ़ाई पूरी की और बाद में PUMBA से एमबीए पूरा किया.

विक्रांत मैसी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के बांद्रा में सेंट एंथोनी हाई स्कूल और आर. डी. नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से पूरी की. 

मनोज बाजपेयी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज और रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. 

पंकज त्रिपाठी ने नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से पढ़ाई की.

दिव्येंदु शर्मा ने एफटीआईआई, पुणे से अभिनय में दो साल का डिप्लोमा किया.

दिब्येंदु भट्टाचार्य ने विवेकानंद कॉलेज में दाखिला लिया और बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली. 

अमित सियाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की और इंटरनेशनल बिजनेस में ऑस्ट्रेलिया की स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी चले गए.

लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के विनचेस्टर कॉलेज से ग्रेजुएशन की है.