Parineeti की तरह की इन 10 एक्ट्रेस ने शादी के लिए चुना पेस्टल कलर का लहंगा
Jyoti Verma
कियारा आडवाणी ने साल 2023 की फरवरी में राघव चड्ढा संग शादी की थी. इस दौरान कियारा ने बेहद खूबसूरत हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था.
अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली संग शादी की है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी वाले दिन हल्के पिंक कलर का लहंगा पहना था. जिसपर खूबसूरत डार्क पिंक कलर के फूल बने थे. इस दौरान अनुष्का बेहद प्यारी लग रही थीं.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अनुष्का शर्मा की तरह अपने वेडिंग डे के लिए पाउडर पिंक कलर का लहंगा चुना था और वह अपने इस शादी के जोड़े में कमाल लग रही थीं.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी अपने शादी वाले दिन लाल रंग के लहंगे की जगह ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह हमेशा की तरह कहर ढा रही थीं.
साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी एक्ट्रेस असिन ने बिजनेसमैन राहुल संग शादी की थी. इस दौरान उन्होंने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किया हुआ गोल्डन लहंगा पहना था.
एक्ट्रेस अमृता पुरी ने अपने बॉयफ्रेंड इमरान सेठी से बैंककॉक में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और उन्होंने शादी के सात फेरे लाइट पीच कलर का लहंगा पहनकर लिए थे.
वहीं, जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ने अनुष्का शर्मा की तरह पिंक कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने सिख और हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी.
इसके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा नहीं बल्कि उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी.
आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी वाले दिन मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन एंब्रॉयडरी की साड़ी पहनी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी की थी और उन्होंने अपनी शादी वाले दिन हल्के रंग का लहंगा पहना था.
वहीं, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि एक्ट्रेस भी अपनी शादी वाले दिन लाल रंग की जगह हल्के रंग का लहंगा पहन सकती है. जैसा कि वो सगाई वाले दिन ऑफ व्हाइट सूट में नजर आई थीं.