May 14, 2024, 03:54 PM IST

प्रसार भारती करेगा OTT प्लेटफॉर्म की शुरुआत, राष्ट्रवाद और संस्कृति से जुड़ा होगा कंटेंट

Jyoti Verma

इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्में का सभी इस्तेमाल कर रहे हैं, इसमें नेटफ्लिक्स हो, अमेजॉन प्राइम वीडियो है. इन प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग एंटरटेनिंग कंटेंट मौजूद हैं.

वहीं, अब प्रसार भारती अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है. 

प्रसार भारती पर भारतीय समाज और संस्कृति पर आधारित कंटेंट देखने को मिलेगा.

सूत्रों के मुताबिक यह प्लेटफॉर्म फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकेगा, क्योंकि इसपर फैमिली से जुड़ा कंटेंट उपलब्ध होगा. 

प्रभास भारती पर खासकर राष्ट्रवाद से जुड़ा कंटेंट चलाया जाएगा. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कुछ क्रिएटर्स और प्रोड्यूसर को अनुमति देने की बात की जा रही है. इसमें अधिकारी ब्रदर्स, कबीर बेदी और डायरेक्टर विपुल शाह भी शामिल हैं.

बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए मल्टीमीडिया और मल्टी मीडिया सेल्स के लिए ई टेंडर आमंत्रित कर चुका है.