Dec 5, 2023, 10:48 PM IST

रश्मिका, आलिया की तरह डीपफेक की शिकार हुईं प्रियंका चोपड़ा, आवाज से हुई छेड़छाड़

Jyoti Verma

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.

प्रियंका आज एक ग्लोबल स्टार हैं. वह अक्सर ही अपनी फिल्मों और काम के लिए चर्चा में बनी रहती हैं.

इन सभी के बीच प्रियंका चोपड़ा की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जो कि फेक है.

दरअसल, एक्ट्रेस का यह वीडियो एआई टेक्नोलॉजी के द्वारा तैयार किया गया है. इस वीडियो में प्रियंका की आवाज और उनके इंटरव्यू में दिए गए स्टेटमेंट से छेड़छाड़ की गई है.

छेड़छाड़ की गई क्लिप में प्रियंका की आवाज और उनकी मूल बातों को एक नकली ब्रांड समर्थन के साथ बदला गया है। इस फर्जी क्लिप में प्रियंका अपनी सालाना कमाई का खुलासा करने के साथ-साथ एक ब्रांड का प्रचार करती नजर आ रही हैं

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा से पहले एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी डीपफेक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आलिया का चेहरा लगाया गया था, जिसमें वह कुछ इशारे करते हुए नजर आ रही थी.

वहीं, इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का मामला सामने आया था. जिसमें एक वायरल वीडियो में एक्ट्रेस रश्मिका का चेहरा किसी और के चेहरे के ऊपर लगाया गया था. इस पर एक्ट्रेस ने काफी नाराजगी भी जाहिर की थी.

बता दें कि सिर्फ रश्मिका, आलिया या फिर प्रियंका नहीं, बल्कि सारा तेंदुलकर, कटरीना कैफ और काजोल जैसी कई एक्ट्रेस डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं.