May 29, 2023, 11:51 AM IST

Ranbir से Kapil तक, नशे के लती थे ये 8 स्टार्स, कोई गया नशा मुक्ति केंद्र, किसी का ठंडा पड़ा शरीर

DNA WEB DESK

कॉमेडियन कपिल शर्मा शराब की लत की वजह से कई विवादों में फंसे हैं. सुनील ग्रोवर संग उनका झगड़ा भी नशे में हुआ था. हालांकि, अब वो इस लत पर काबू पा चुके हैं.

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 2012 में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 15 सालों तक वो शराब की लत से जूझते रहे. इसकी वजह से उनका करियर भी खराब हुआ. बाद में उन्होंने भी इस पर कंट्रोल किया.

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 45 की उम्र में नशे की लत को छोड़ने का फैसला लिया. उन्हें एहसास हुआ कि नशा उन्हें मौत के करीब पहुंचा रहा है.

अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म 'संजू' के जरिए ड्रग की लत पर खुलासा किया था. उन्हें अमेरिका के नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था.

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी किताब Healed: How Cancer Gave Me A New Life में नशे की लत के बारे में बताया है. कैंसर से जूझने के बाद उनकी जिंदगी बदली.

राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर भी ड्रग्स और शराब की लत से जूझ चुके हैं. उन्हें एक इंटव्यू के दौरान बताया था कि किस तरह उनका शरीर ठंड़ा पड़ जाता था. उन्होंने बड़ी मुश्किल से इस नशे की लत पर काबू पाया. 

रैपर हनी सिंह भी शराब और ड्रग्स की लत पर खुलकर बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि वो बाइपोलर थे और शराब के लती भी, जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी.

अभिनेता रणबीर कपूर सिगरेट की लत पर खुलकर बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि वो एक बार में सिगरेट के दो पैकेट खत्म कर जाते थे लेकिन जब शरीर पर बुरा असर साफ नजर आने लगा तो उन्होंने इस आदत पर काबू पाने का फैसला किया.