Oct 7, 2023, 03:23 PM IST

सलमान खान से पंगा लेना इन 7 एक्टर्स को पड़ा भारी, बर्बाद हुआ पूरा करियर

Jyoti Verma

विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बीच आज तक झगड़ा चल रहा है. सलमान संग ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या और विवेक रिलेशनशिप में थे. एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान विवेक ने दावा किया था, कि सलमान ने उन्हें फोन कर धमकी दी और प्रताड़ित किया था. जिसके बाद विवेक का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. हालांकि विवेक के द्वारा माफ़ी मांगने पर भी चीजें ठीक नहीं हुई थी.

फिल्म तेरे नाम को लेकर अनुराग कश्यप और सलमान खान के बीच विवाद हुआ था. catchnews.com के मुताबिक अनुराग कश्यप ने कहा था कि सलमान को उन्होंने चेस्ट के बाल बड़े करने की सलाह दी थी. अगले दिन अनुराग को प्रोड्यूसर ने बुलाया और ग्लास की बोतल फेंक कर कहा कि तू सलमान को बाल उगाने को बोलेगा. इसके बाद आज तक दोनों ने कभी कोई फिल्म साथ नहीं की.

सभी जानते हैं कि सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान मनमुटाव शुरू हुआ था. हालांकि अरिजीत सलमान से इसको लेकर माफी मांग चुके हैं. इस बीच अरिजीत के हाथों कई फिल्मों के गाने छिने जा चुके हैं.

काला हिरण मामले में सलमान खान के बरी होने पर लगभग सभी सेलिब्रिटीज ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि, 18 साल की कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें बरी किए जाने पर सवाल उठाते हुए रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी. जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था.

बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान और सलमान खान के बीच शो के दौरान जबरदस्त लड़ाई हो गई थी. सलमान के द्वारा एक कमेंट किया गया था, जिसके बाद जुबैर काफी नाराज हो गए थे और एक्टर के खिलाफ एफआईआर करने की भी धमकी दे डाली थी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ कभी.

सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच कटरीना कैफ को लेकर कोल्ड वॉर शुरू हो गया था. दोनों आज भी एक दूसरे से बात नहीं करते हैं.

सलमान खान और सिंगर सोना महापात्रा के बीच उस दौरान मतभेद शुरू हुआ था, जब सुल्तान के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कहा था कि उन्हें ऐसा फील हो रहा जैसे किसी ने रेप किया है. जिसके बाद सोना ने एक्टर पर खुलेआम हमला बोला था.