प्रीति को थप्पड़ लेकर रश्मिका के डायलॉग तक, इन कारणों से संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों का बना मजाक
Jyoti Verma
संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी निर्देशित फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए है. उनकी इस फिल्म में रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की है.
एनिमल जहां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं, वहीं एक बार फिर से निर्देशक संदीप की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने डायलॉग को साफ तौर पर न कह पाने को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
रश्मिका के ट्रोल होने के बाद संदीप ने उनका समर्थन किया है और सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक स्पेशल तरीके से बोलना था क्योंकि यह एक बहुत ही इमोशनल सीन था. मैं जानता था कि इस पर एक निश्चित प्रतिक्रिया होगी. जब किसी को कोई खास भावना महसूस होती है तो वह दांत दबाकर ही बोलता है. मुझे लगता है कि इसे ट्रेलर में रखने से ही इसे कई बार देखा गया है. जब आप इसे फिल्म के बड़े सीन के हिस्से के रूप में देखेंगे, तो यह ज्यादा समझ आएगा.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के द्वारा कहे गए डायलॉग-अपने पिता के प्रति आपका प्यार एक अभिशाप है, काश वह उस दिन मर गये होते, को लेकर ट्रोल हुई हैं.
संदीप वांगा रेड्डी की इससे पहले वाली फिल्म कबीर सिंह, जिसमें शाहिद कपूर ने एक्ट किया था. इसको लेकर भी लोगों ने निर्देशक पर काफी सवाल उठाए थे.
दरअसल, इस फिल्म में कबीर सिंह प्रीति पर हाथ उठाता है और लोगों ने इसको लेकर ट्रोल किया था कि यह प्यार में हाथ उठाना सही नहीं है.
इसके साथ ही कबीर सिंह को लेकर भी लोगों ने कहा था कि वह काफी अग्रेसिव किरदार है, जिसपर संदीप ने कहा था कि वह इससे भी अग्रेसिव किरदार लेकर आएंगे और एनिमल फिल्म की रिलीज से यह जाहिर हो गया कि रणबीर कपूर का किरदार कबीर सिंह से काफी ज्यादा अग्रेसिव है.