Oct 22, 2023, 02:29 PM IST

इन 7 फिल्मों में संजय दत्त बने खूंखार खलनायक, देखें लिस्ट

Jyoti Verma

संजय दत्त हाल ही में थलापति विजय के साथ फिल्म लियो में नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने विलेन का रोल किया है. इस फिल्म में संजय एंटनी दास कानागराज का रोल निभाया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हासिल हुई है. 

संजय दत्त ने फिल्म शमशेरा में दरोगा शुद्ध सिंह का किरदार निभाया था. जो कि पिता और पुत्र शमशेरा और बल्ली का कट्टर दुश्मन है. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने डबल रोल किया था. 

संजय दत्त ने यश और प्रशांत नील की 2022 ब्लॉकबस्टर केजीएफ चैप्टर- 2 में दमदार विलेन अधीरा के रूप में एक्टिंग की थी. यह फिल्म अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म.

साल 2012 में आई एक्शन थ्रिलर अग्निपथ में संजय दत्त ने खलनायक कांचा चीना के रूप में डैनी डेन्जोंगपा की जगह ली, जो इसी नाम की 1990 की फिल्म की आधिकारिक रीमेक थी. 

संजय दत्त ने 1761 में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित 2019 के ऐतिहासिक फिल्म पानीपत में अफगान राजा अहमद शाह अब्दाली का निगेटिव रोल अदा किया था.

1999 की एक्शन फिल्म 'वास्तव' में संजय दत्त ने  रघुनाथ 'रघु' नामदेव शिवलकर का रोल अदा किया था. फिल्म में संजय एक सीधे साधे व्यक्ति से मुंबई का सबसे खूंखार गैंगस्टर बन जाता है.

 1993 में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म खलनायक में संजय दत्त ने खलनायक बलराम 'बल्लू' प्रसाद की भूमिका निभाई. जो लोगों ने काफी पसंद की थी.