May 27, 2024, 02:57 PM IST

भारत समेत 3 देशों में है शाहरुख खान के आलीशान घर, किंग खान की नेटवर्थ जान फटी जाएगी आंखें

Jyoti Verma

रविवार 26 मई को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. 

केकेआर की जीत से शाहरुख खान काफी खुश हैं और उन्होंने पूरी परिवार के साथ स्टेडियम में अपनी जीत का जश्न मनाया. 

वहीं, शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं और आज हम शाहरुख खान की नेटवर्थ के बारे में बात करने वाले हैं. 

जैसा कि शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं, तो हर साल किंग खान क्रिकेट से करीब 280 करोड़ रुपये तक कमाई करते हैं. 

शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं और फोर्ब्स के मुताबिक 2024 में उनके पास 6300 करोड़ रुपये संपत्ति है. 

शाहरुख खान अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज से भी तगड़ी कमाई करते हैं. इससे हर साल करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. बता दें कि उन्होंने अपनी फिल्म पठान से फीस के बदले 60 प्रतिशत प्रॉफिट लिया था, जिससे उन्हें 200 करोड़ रुपये मिले थे. 

किंग खान कई एडवर्टाइजमेंट में भी नजर आते हैं, जिसके लिए वह 3.5 से लेकर 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. 

शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये. इसके अलावा दूसरा घर लंदन के फैंसी पार्ट लेन में है, जिसकी कीमत 183 करोड़ रुपये बताई गई है. 

इन सभी के अलावा शाहरुख खान के पास दुबई में जन्नत का नाम का भी एक विला है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है. यह उनकी पत्नी गौरी ने डिजाइन किया है. 

साथ ही शाहरुख खान के पास हार्ले डेविडसन डायना स्ट्रीट बॉब बाइक है, जिसकी कीमत 17 लाख है. 

शाहरुख के पास 7 करोड़ की कीमत की रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप भी है और 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक भी है. इसके अलावा 4 करोड़ की बेंटल कॉन्टिनेंटल जीटी और 15 करोड़ की बुगाटी वेरॉन जैसी कई गाड़ियां हैं. 

एक्टर 5 करोड़ की कीमत की वैनिटी वैन के भी मालिक हैं, जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं.