May 8, 2024, 10:41 AM IST
थिएटर से की थी करियर की शुरुआत, आज ये सितारे फिल्म इंडस्ट्री पर कर रहे हैं राज
Saubhagya Gupta
नसीरुद्दीन शाह ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. कई सारे नाटक का हिस्सा रहने के बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री कर ली थी.
मनोज बाजपेयी ने बैरी जॉन के समर्थन से थिएटर में शुरुआत की थी. आज एक्टर बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पर छाए हैं.
अनुपम खेर एनएसडी के पूर्व छात्र रहे हैं. एक्टर ने स्टेज पर कई प्ले किए हैं. आज वो भारतीय सिनेमा का जाना माना नाम हैं.
दिवंगत एक्टर ओम पुरी भी जाने माने थिएटर आर्टिस्ट थे. वो फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते थे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी एक थिएटर कलाकार के रूप में शुरुआत की और दिल्ली में उन्होंने कई नाटकों में काम किया.
राजकुमार राव ने दिल्ली के श्री राम सेंटर में होने वाले नाटकों में हिस्सा लिया और एक्टिंग के गुण सीखे. फिर उन्होंने फिल्मों में एंट्री की.
कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत करने से पहले अरविंद गौर के मार्गदर्शन में थिएटर किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की थी.
शाहरुख खान ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ थिएटर भी किया था. यहां उन्होंने एक्टिंग सीखी और कुछ समय बाद फिल्मों में एंट्री कर ली.
पंकज त्रिपाठी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है. इस दौरान उन्होंने थिएटर किया और आज एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं.
Next:
सस्पेंस लवर्स को एक बार जरूर देखनी चाहिए ये धांसू वेब सीरीज
Click To More..