Mar 15, 2024, 06:13 PM IST

Showtime से पहले इन 10 फिल्मों और सीरीज में दिखा बॉलीवुड का डार्क साइड

Saubhagya Gupta

करण जौहर की वेब सीरीज 'शोटाइम' की इन दिनों काफी चर्चा है. शो एक नामी फिल्म स्टूडियो विक्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है जो शोबिज का हर साइड दिखाती है.

शोटाइम को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके 8 एपिसोड हैं. इससे पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज में ग्लैमर इंडस्ट्री का काला सच दिखाया जा चुका है.

Jubilee: इस सीरीज की कहानी हिंदी सिनेमा के गोल्‍डन एरा में बसी है. इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. 

Page 3: 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने बनाया थआ.  इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. 

Om Shanti Om: फिल्म एक स्ट्रगलिंग एक्टर ओम और एक्ट्रेस शांति प्रिया और फेमस डायरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे Netflix पर देख सकते हैं.

Woh Lamhe: फिल्म में 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस परवीन बाबी और फिल्ममेकर महेश भट्ट की कहानी को दिखाया गया है. इसे Amazon Prime Video पर देखें.

Fashion: मधुर भंडारकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बॉलीवुड से लेकर फैशन इंडस्ट्री के डार्क साइड को दिखाया गया. ये Netflix पर स्ट्रीम हो रही. 

The Dirty Picture: फिल्म सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं

Heroine: ये फिल्म माही अरोड़ा नाम की एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पास नाम और पॉपुलैरिटी थी पर उनकी जिंदगी बाद में बदल जाती है. फिल्म Apple Tv पर मौजूद है.

Chup: Revenge of the Artist: साल 2022 में आई इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं. फिल्म उन क्रिटिक्स पर बेस्ड है जो फिल्मों की आलोचना करने के लिए अपनी पावर का दुरुपयोग करते हैं.

Kaagaz Ke Phool: 1959 में आई इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. ये भारत की पहली सिनेमास्कोप फिल्म है.