हाथ से फिसली दौलत, कंगाली में गुजरे आखिरी दिन, इन सितारों का हुआ दर्दनाक अंत
Saubhagya Gupta
लीजेंड्री एक्टर भगवान दादा अपने जमाने के अमीर सितारों में से एक थे पर जिंदगी ने ऐसी करवट बदली की वो अर्श से फर्श पर आ गए.
राज किरण ने कई हिट फिल्में दी पर वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए. कहा जाता है कि वो मानसिक रूप से अस्थिर हो गए थे.
मशहूर एक्ट्रेस विमी भी दिवालिया हो गई थीं और मौत के बाद उनके शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने का इंतजाम नहीं हो पाया तो उन्हें रिक्शे से ले जाया गया.
दिग्गज अभिनेता एके हंगल का अंत भी बहुत दर्दनाक थ. वो कई बीमारियों से जूझ रहे थे और फिर उनके पास पैसे भी खत्म हो गए थे.
फेमस विलेन महेश आनंद का 2019 में गुमनामी और आर्थिक तंगी की स्थिति में दुखद निधन हो गया था. वो अपने घर पर मृत पाए गए थे.
मीना कुमार उर्फ महजबीन पाकीजा फिल्म रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद वो बीमार पड़ गई थीं और कोमा में चली गई थीं.
कोमा में जाने के महज दो दिन बाद साल 1972 में एक्ट्रेस का निधन हो गया. कहा जाता है कि मीना कुमारी के पास इलाज तक के पैसे नहीं बचे थे.
पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी के कारण एक्ट्रेस परवीन बाबी को बहुत कुछ झेलना पड़ा. 2005 में उनकी मौत हो गई.
कहा जाता है जब 2 दिनों तक कोई भी उसके शरीर का दावा करने नहीं आया, तो उसके पूर्व प्रेमी महेश भट्ट ने उसका अंतिम संस्कार किया था.
फेमस एक्टर और कॉमेडियन महमूद अली ने 300 से ज़्यादा हिन्दी फिल्मों में काम किया है पर आखिरी दिनों में उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और 2004 में निधन हो गया.