180 फ्लॉप फिल्में दे चुका है ये एक्टर, फिर भी कहलाता है बॉलीवुड का सुपरस्टार, जानें कैसे
Jyoti Verma
90 के दशक में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है.ये एक्टर आज भी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कहे जाते हैं.
वहीं, आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने इंडस्ट्री में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन वह आज भी सुपरस्टार कहे जाते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की, जिन्हें इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने वाला एक्टर कहा जाता है.
मिथुन ने अपने पांच दशक लंबे करियर में 270 फिल्मों में काम किया है. उसमें से 180 फिल्में फ्लॉप रही हैं.( 133 सुपरफ्लॉप और 47 डिजास्टर रही हैं)
मिथुन की यह कम बजट वाली फिल्में हैं, जो कि 80 से 90 के दशक में आई थी.
2000 के दशक की शुरुआत में एक दौर ऐसा भी आया था, जब मिथुन की लगातार 33 फ्लॉप फिल्में आईं थी.
साल 2007 के बाद एक्टर ने अपने प्रोजेक्ट को सोच विचार कर चुना और जिसके चलते उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट स्थिर हो गई.
बता दें कि मिथुन की दो तिहाई फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी वह एक स्टार कहे जाते हैं. इसका कारण यह भी है कि उन्होंने कुछ ऐसी शानदार फिल्में दी हैं, जिसने उन्हें स्टार बनाया है.
मिथुन ने अपनी पहली ही फिल्म मृगया से बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था.
उन्होंने डिस्को डांसर से इंडस्ट्री को पहली 100 करोड़ रुपये की हिट फिल्म भी दी थी.
80 के दशक में मिथुन ने अकेले और मल्टी स्टारर, दोनों ही तरह की कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.
इन सभी के अलावा मिथुन अपने शानदार डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं, जिसने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया है.
फ्लॉप गिनती में मिथुन आगे हैं कि कोई भी उनका मुकाबला नहीं कर सकता है. लिस्ट में अगला नाम जितेंद्र का है, जिन्होंने 106 फ्लॉप फिल्में की हैं.
उसके बाद 99 फ्लॉप फिल्में वाले धर्मेंद्र हैं. 75 फ्लॉप फिल्मों के साथ गोविंदा, 70 फ्लॉप फिल्मों वाले संजय दत्त, 55 अनिल कपूर, 48 अजय देवगन, 36 सलमान खान, 24 फ्लॉप फिल्मों में शाहरुख खान और 17 फिल्मों के साथ आमिर खान का नाम है.