Apr 14, 2024, 06:22 PM IST
फिल्मों में साइड रोल निभाकर इन स्टार्स ने लूटी सारी लाइमलाइट, खूब बजी तालियां
Saubhagya Gupta
1993 में आई फिल्म दामिनी में सनी देओल ने वकील का रोल निभाया था. इस किरदार के डायलॉग 'तारीख पे तारीख' और 'ढाई किलो का हाथ' काफी फेमस हुए.
आइकॉनिक फिल्म शोले में अमजद खान ने गब्बर सिंह का निगेटिव रोल किया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं.
फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई में अरशद वारसी ने सर्किट का रोल निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था.
गैंग्स ऑफ वासेपुर में कई स्टार्स नजर आए थे. उनमें से एक पंकज त्रिपाठी के रोल ने भी लाइमलाइट चुरा ली थी.
सलमान खान की हिट फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी पत्रकार का रोल किया था.
फिल्म रन में विजय राज का छोटा-सा किरदार था पर हीरो समेत तमाम स्टारकास्ट पर भारी पड़ गया था. एक्टर का सीन हिट रहा.
चुप चुप के फिल्म में राजपाल यादव की एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग को काफी पसंद किया गया था.
हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में परेश रावल का बाबूराव गणपतराव का फनी किरदार लोगों को काफी पसंद आया.
फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव की पहली पत्नी काशी का जबरदस्त रोल निभाया था.
Next:
90 के दशक की ये हसीनाएं एक फिल्म के लिए लेती थीं भारी भरकम फीस
Click To More..