सुशांत सिंह राजपूत की वो खास डायरी जिसमें दफन हैं कई राज?
Saubhagya Gupta
14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने उनके हर एक फैन को झकझोर के रख दिया था.
21 जनवरी, 1986 को बिहार के पटना शहर में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत ने कम समय में ही बड़ी पहचान बना ली थी.
कहा जाता है कि सुशांत पढ़ाई में काफी अच्छे थे और उन्हें बचपन में अंतरिक्ष में बेहद रुचि था. वो हमेशा से एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे.
एस्ट्रोनॉट की पढ़ाई का खर्चा उनका परिवार नहीं उठा सकता था इसलिए एक्टर ने इंजीनियरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि इंजीनियरिंग छोड़कर वो शोबिज में आ गए.
जब सुशांत नादिरा बब्बर के थिएटर में एक ड्रामा परफॉर्म कर रहे थे तब उन्हें टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' के लिए चुना गया था. इसके बाद उन्हें 'पवित्र रिश्ता' में देखा गया जिससे वो फेमस हो गए.
इस बीच उन्हें फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में एंट्री मिल गई और इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सुशांत सिंह का फिल्मी सफर छोटा था लेकिन दमदार था. वो 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' और 'केदारनाथ' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.
वहीं एक्टर की मौत के बाद उनकी पर्सनल डायरी भी सामने आई थी जिसके पन्नों से कई राज खुले थे.
खबरों की मानें तो डायरी के पन्नों में सुशांत ने लिखा 'मैं चाहता हूं कि लोग मुझे समझें'. फिल्मों के स्क्रिप्ट के बारे में लिखा कि किस तरह की स्क्रिप्ट को तरजीह दी जानी चाहिए.