Feb 28, 2024, 03:25 PM IST
बॉलीवुड के वो 10 नामी विलेन जिन्हें देख कांप जाते थे लोग
Saubhagya Gupta
प्रेम चोपड़ा एक जमाने में जाने माने विलेन थे. वो लगभग अपनी हर फिल्म में निगेटिव किरदार में ही नजर आए हैं.
शक्ति कपूर क्राइम मास्टर गोगो के नाम से काफी मशहूर हुए थे. एक्टर ने अपने निगेटिव रोल से सभी को इंप्रेस किया.
आशुतोष राणा कई फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं. कुछ में तो उन्होंने दिल दहला देने वाले सीन्स दिए हैं.
रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. कई फिल्मों में वो विलेन के रोल में ही दिखे.
बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर ने अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और वो मशहूर विलेन की लिस्ट में शुमार हैं.
अमजद खान ने लगभग 20 सालों के करियर में 132 से अधिक फिल्मों में काम किया था. वो शोले में गब्बर का किरदार निभाकर फेमस हुए थे.
शाकाल बनकर छाने वाले एक्टर कुलभूषण खरबंदा को मिर्जापुर में फिर से निगेटिव किरदार में देख फैंस काफी एक्साइटेड थे.
हिंदी सिनेमा के महान खलनायकों में से एक डैनी डेन्जोंगपा ने कांचा चीना, बख्तावर, खुदा बख्श जैसे किरदार पर्दे पर निभाए है.
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में मोगैम्बो नाम के विलेन की भूमिका निभाकर अमरीश पुरी हमेशा के लिए अमर हो गए थे.
Next:
आम आदमी की सोच से परे है इन 10 सेलेब्स के आलीशान घर की कीमत
Click To More..