Oct 31, 2023, 11:25 AM IST

Tiger 3 और Jawan भी फेल, इस टीवी शो का बजट जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Jyoti Verma

बॉलीवुड में इन दिनों कई बड़े बजट की फिल्में देखने को मिल रही हैं. फिल्म मेकर्स लगभग 300 से 500 करोड़ की फिल्में बना रहे हैं.

सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3, कुल 300 करोड़ के बजट में तैयार की गई है. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान भी 300 करोड़ बजट में बनी है.

हालांकि क्या आप जानते हैं कि 1 टीवी शो ऐसा है, जिसका बजट इन फिल्मों से कहीं ज्यादा है और जवान, टाइगर 3 के बजट से 2 गुना ज्यादा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी चैनल सोनी लिव पर साल 2017 से लेकर 2021 के बीच में प्रसारित सीरियल पोरस का बजट 500 करोड़ था. 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. उन्होंने 782 पारियों में 34357 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने अब तक 569 पारियों में 26121 रन बनाए हैं.

शो में लीड रोल में आदित्य रेडिजि, लक्ष्य और रोहित पुरोहित नजर आए थे. इस सीरियल की कहानी सिकंदर के आक्रमण के दौरान की थी. 

350 बीसी में सिकंदर के द्वारा भारत पर आक्रमण की तैयारी करनी है. इस दौरान भारत के राजा पोरस होते हैं, जो कि सिकंदर के आक्रमण से देश की रक्षा करते हैं . 

इस कहानी को मेकर्स ने बहुत शानदार तरीके से लोगों के सामने टीवी पर पेश किया था. 

इस सीरियल में बड़े-बड़े सेट, हेवी ग्राफिक्स और महंगी लोकेशन पर शूट किया गया था. इसी के चलते इस शो का बजट 500 करोड़ के पार पहुंच गया था. यह टीवी इतिहास का अब तक का सबसे बड़े बजट का शो भी यही बन गया है