कम बजट की इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड
Jyoti Verma
विक्की कौशल सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का 40 करोड़ का बजट था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म स्त्री का बजट महज 20 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वैश्विक स्तर पर 180 करोड़ की कमाई की थी.
रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म एक विलेन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म का बजट 39 करोड़ था और फिल्म ने 169 करोड़ की कमाई की थी.
बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी का बजट 20 से 25 करोड़ था और फिल्म ने हिंदी में 239 करोड़ की कमाई की थी और वहीं वैश्विक स्तर पर 241 करोड़ की कमाई की थी.
आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म का बजट 5 करोड़ था और इसकी कमाई 66.32 करोड़ हुई थी.
विद्या बालन की फिल्म कहानी 8 करोड़ के बजट के साथ तैयार हुई थी और फिल्म ने 104 करोड़ का बिजनेस किया था.
वहीं, फिल्म नो वन किल्ड जेसिका का बजट महज 9 करोड़ था और फिल्म ने 104 करोड़ की कमाई की थी.
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का बजट 25 करोड़ था और फिल्म ने 245 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
द कश्मीर फाइल्स 20 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी और फिल्म ने 200 करोड़ तक का बिजनेस किया था.
कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु 30 करोड़ में बनी थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म ने 152 करोड़ की कमाई की थी.