Jul 4, 2024, 02:09 PM IST

कर्ज उतारने के लिए Vidyut Jammwal ने किया था ये काम

Jyoti Verma

विद्युत जामवाल बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाते हैं. 

क्रैक विद्युत की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म थी. हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

वहीं, क्रैक के फ्लॉप होने के कारण विद्युत का काफी नुकसान हुआ था. 

दरअसल, क्रैक के फ्लॉप होने से विद्युत भारी कर्ज में डूब गए थे. 

क्रैक के चलते कर्ज में डूबने के बारे में हाल ही में विद्युत ने खुलासा किया है और बताया है कि वह इससे कैसे बाहर आए. 

एक्टर ने बताया कि क्रैक के चलते हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने सर्कस ज्वाइन कर लिया था. 

एक्टर ने कहा कि जब मैं सर्कस में होता हूं, तो मैं उस कमरे में सबसे छोटा इंसान होता हूं. 

उन्होंने आगे कहा कि मैंने इतने करोड़ खो दिए और मुझे नहीं पता था कि मैं इसे कभी खोऊंगा तो क्या होगा. 

लेकिन फिर तीन महीनों में मैं कर्ज से आजाद हो गया और यह चमत्कार था. 

आपको बता दें कि क्रैक फिल्म में विद्युत के साथ अर्जुन रामपाल, एमी जैकसन और नोरा फतेही नजर आई थीं.

क्रैक ने बॉक्स ऑफिस पर 17.08 करोड़ का कलेक्शन किया था.