May 6, 2024, 01:41 PM IST

इन 4 वजहों से किया विकास दिव्यकीर्ति ने एनिमल फिल्म का विरोध

Jyoti Verma

विकास दिव्यकीर्ति युवाओं के बीच जाना माना नाम हैं. दिव्यकीर्ति युवाओं की सिविल सर्विस की तैयारी करवाते हैं और अपनी बेहतरीन टीचिंग के लिए जाने जाते हैं.

हाल ही में विकास दिव्यकीर्ति नीलेश मिश्रा के स्लो इंटरव्यू सीरीज में नजर आए थे. जहां उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल को लेकर बात की. 

दिव्यकीर्ति ने फिल्म को फूहड़ और बदतमीज नाम दिया और कहा कि यह सामाजिक प्रगति को एक दशक पीछे ले जाती है.

उन्होंने कहा कि एनिमल जैसी फिल्में हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं. ऐसी फिल्में नहीं बनानी चाहिए. 

उन्होंने आगे कहा कि आपने पैसा कमाया, आपने दिखाया कि आपका हीरो एक जानवर की तरह बर्ताव करता है. कोई सोशल वैल्यू भी होनी चाहिए इस फिल्म में,  या ये लोग सिर्फ पैसों और मुनाफे के लिए काम कर रहे हैं. 

इस बीच उन्होंने एनिमल में जूता चाटने वाले सीन पर भी आपत्ति जताई और उसपर कहा कि- फिल्म देखने के बाद क्या होगा, अगर कुछ लड़के जो ऐसी ही मानसिकता के हैं और इतने ही मैच्योर नहीं है. अपनी गर्लफ्रेंड से पूछकर उसके प्यार को टेस्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें भी अपना जूता चाटना होगा क्या?

दिव्यकीर्ति ने इस इंटरव्यू में ऐसी कहानी और फिल्मों को दिखाने पर जोर दिया, जो सोशल वैल्यू को बनाए रखती है और रूढ़िवादी सोच को खत्म करती है.

आपको बता दें कि दिव्यकीर्ति बीते साल रिलीज फिल्म 12वीं फेल में नजर आए थे, जिसमें वह यूपीएससी की तैयार कर रहे स्टूडेंट्स को कोचिंग देते हुए नजर आते हैं. 

फिल्म एनिमल को लेकर बात करें, तो यह 2023 की सबसे चर्चित मूवी रही है और इस फिल्म ने दुनिया भर में शानदार कलेक्शन किया था.