Jun 23, 2024, 11:38 AM IST

Maharaj से पहले ओटीटी पर देखें ये 9 विवादित फिल्में

Jyoti Verma

जुनैद खान स्टारर फिल्म महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है और इस लोगों की काफी तारीफ मिल रही है.

वहीं, बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जो रिलीज से पहले काफी ज्यादा विवादों में रही हैं. आइये जानते हैं. 

अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी साल 2023 में सबसे ज्यादा विवादों में रही है. इस फिल्म में हिंदू महिला को मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट करने को लेकर दिखाया गया है. इसे जी5 पर देखें.

द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कश्मीरी पंडितो और घाटी में उनके साथ नरसंहार को दिखाया गया है. इस फिल्म को जी5 पर देखें.

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म उड़ता पंजाब में नशीली दवाओं का इस्तेमाल दिखाया था. साथ ही फिल्म का नाम पंजाब पर था, जिसके कारण लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी. इसे आप यूट्यूब पर देखें.

आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके भारत के हिंदू, मुस्लिम, ईसाई आदि धर्म के इर्द गिर्द घूमती है, जिसके कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देखें.

दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पद्मावत को लेकर काफी विवाद हुआ था. करणी सेना का कहना था कि रानी पद्मावती को गलत ढंग से पेश किया गया है. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ओह माय गॉड भी विवादों में रही थी. फिल्म पर लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था. इसे आप यूट्यूब पर देखें.

विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर को लेकर भी विवाद हुआ था. इस फिल्म पर हद से ज्यादा बोल्ड स्टोरीलाइन के चलते आपत्ति जताई गई थी

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर बीते साल खूब विवाद हुआ था. इस फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका ने भगवा बिकीनी पहनी थी, जिसको लेकर फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देखें.

फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद भी खूब विवाद हुआ था. इस फिल्म पर गलत भाषा का इस्तेमाल और फैक्ट्स को सही ढंग से ना दिखाने के कारण बैन की मांग उठी थी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.