Jun 27, 2024, 01:30 PM IST

क्या है Kalki 2898 AD में 2898 AD के पीछे की सच्चाई

Jyoti Verma

आज सिनेमाघरों में प्रभास-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई है.

फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कल्कि लोगों को काफी पसंद आ रही है.

बता दें कि यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें पौराणिक कथा का मिश्रण दिखाया गया है. 

वहीं, फिल्म का नाम कल्कि क्यों रखा गया और इसमें 2898 एडी क्या है, चलिए जानते हैं इस बारे में. 

फिल्म कल्कि का कनेक्शन महाभारत से है. इस फिल्म को लेकर निर्देशक नाग अश्विन ने कहा था कि फिल्म महाभारत से शुरू होती है और कलयुग में खत्म होती है. 

निर्देशक ने बताया कि फिल्म कल्कि 2898 एडी, 6000 साल की दूरी और समय तक फैला हुआ है. इसलिए जो दुनिया यहां मौजूद है उसे बनाने की कोशिश कर रहा हूं. 

फिल्म को लेकर बात करें तो, कल्कि 2898 एडी में विनाशकारी भविष्य दिखाया गया है, जहां गंगा सूख जाती है और काशी के लोग जरूरत की चीजों के लिए संघर्ष करते हैं. 

फिल्म में लोगों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं और शहर भी गंदा दिखता है. लेकिन कॉम्प्लेक्स के लोगों के पास सभी चीजें हैं. 

फिल्म में कल्कि के किरदारों पर नजर डालें, तो प्रभास भैरवा के रोल में नजर आए हैं, जिसके पास बुज्जी नाम की एआई बॉट है. 

दीपिका ने SUM-80 या सुमति का किरदार निभाया है, जिसका नाम पौराणिक कथाओं में कल्कि की मां के नाम पर रखा गया है.

अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल निभाया है, जो, सुमति और उसके अजन्मे बच्चे की रक्षा करते हैं. कमल हासन एक अलग ही रूप में नजर आए हैं. 

वहीं, इस फिल्म में तैयार की गई एआई कार बुज्जी की बॉडी को महिंद्रा रिसर्च वैली चेन्नई और जयम ऑटोमोटिव्स कोयंबटूर द्वारा बनाया गया है. और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है