Dec 12, 2023, 01:54 PM IST

जानें Elvish Yadav क्यों हुए Google पर सबसे ज्यादा सर्च

Jyoti Verma

एल्विश यादव साल 2023 की गूगल सर्च लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे हैं. इस साल भारत में उन्हें सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं, कि एल्विश यादव को इस साल सबसे ज्यादा बार सर्च क्यों किया गया है, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

एल्विश यादव एक यूट्यूबर हैं और सिंगर, जो कि गुरुग्राम से हैं. उनके यूट्यूब पर 13.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

वहीं, एल्विश यादव इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे और उन्होंने इस शो को जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. 

आपको बता दें कि बिग बॉस की हिस्ट्री में यह पहली बार था, जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो का विनर बना हो. इस शो के कारण एल्विश को लोगों का काफी प्यार मिला.

बिग बॉस ओटीटी का विनर बनने के बाद एल्विश अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते थे. इसके साथ ही वह किसी न किसी कारण खबरों में बने रहे. 

बिग बॉस के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में और भी ज्यादा इजाफा हो गया और इंस्टाग्राम पर अब 15.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

एल्विश यादव का एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग यूट्यूब वीडियो सॉन्ग हम तो दीवाने हो गए भी आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

इसके अलावा उनका सॉन्ग सिस्टम भी इस साल लोगों की जुबान पर सुनने को मिला है. 

इन सभी के अलावा अक्टूबर के महीने में एल्विश यादव किसी अच्छे कारणों से चर्चा में नहीं रहे हैं. बल्कि एल्विश पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा था.

एल्विश यादव पर बीजेपी लीडर मेनका गांधी का आरोप था कि यूट्यूबर सांपों की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टी को लेकर आरोप लगा था.

इस मामले में एल्विश यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद उन्हें राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया गया था.

इन सभी के कारण एल्विश यादव लंबे वक्त तक चर्चा में रहे थे और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि फिलहाल वे जमानत पर बाहर चल रहे हैं.