Apr 20, 2024, 09:34 PM IST
इन एक्शन फिल्मों को नहीं मिला जनता का भाव, डूबे मेकर्स के पैसे
Saubhagya Gupta
Zanjeer से राम चरण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था पर फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.
Once Upon a Time in Mumbaai Dobara का बजट 100 करोड़ था पर फिल्म सिर्फ 58 करोड़ ही कमा पाई.
2012 में आई फिल्म Players बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. ये अपने बजट जितनी भी कमाई नहीं कर पाई.
Bhoomi फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही. 2017 में आई इस मूवी में संजय दत्त लीड रोल में थे.
अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म India's Most Wanted में सीक्रेट मिशन से लेकर आतंकवाद को दिखाया गया पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
एक्शन फिल्म Laal Kaptaan भी फ्लॉप रही. फिल्म में सैफ अली खान को गोसाईं नाम के एक शिकारी के रूप में दिखाया गया था.
Race 3 एक एक्शन ड्रामा है जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे नजर आए पर फिल्म फिर भी फ्लॉप रही.
Aiyaary फिल्म भारत के मुंबई में हुए आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले से प्रेरित है. हालांकि ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
2012 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म Tezz को लोगों ने भाव नहीं दिया था. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
Next:
इन सितारों को रास नहीं आया अपना धर्म, कोई बना हिन्दू, कोई मुस्लिम
Click To More..