Sep 6, 2024, 08:11 PM IST

Border 2 का है इंताजर, तो पहले देख डालें Indian Army पर बनीं ये धांसू फिल्में

Saubhagya Gupta

27 साल पहले निर्देशक जेपी दत्ता ने इंडियन आर्मी पर बॉर्डर नाम की एक फिल्म बनाई थी. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

अब इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन और अब दिलजीत दोझांस नजर आने वाले हैं.

बॉलीवुड में इससे पहले भी तमाम फिल्में बन चुकी हैं जो भारतीय सेनी की शौर्यगाथा को दर्शाती है. इन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.

2003 में आई फिल्म एलओसी कारगिल को आप अमेजन प्राइम पर या यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म 2019 में आई थी. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.

फिल्म सैम बहादुर देश के फील्ड मार्शल सैम हॉरमुसजी फेमजी जमशेदजी मानेकशॉ की बयोपिक है. इसे जी 5 पर देख सकते हैं.

शेरशाह फिल्म कारगिल वॉर के हीरे रहे कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म है. फिल्म प्राइम वीडियो पर है.

2019 में आई फिल्म केसरी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट रह चुकी गुंजन सक्सेना की बयोपिक गुंजन सक्सेना कारगिल गर्ल को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

लक्ष्य साल 2004 में आई थी जिसे  नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं.