Mar 22, 2024, 09:37 PM IST

अब कहां हैं 'महाभारत के अश्वत्थामा'? 3 दशकों में कर डाले ये 6 कारनामे

Utkarsha Srivastava

बीआर चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' को 36 साल बीत गए हैं लेकिन इसमें नजर आए हर एक्टर की अलग फैन फॉलोइंग है. इस शो में 'अश्वत्थामा' का रोल निभाने वाले एक्टर को भी जमकर तारीफें मिली थीं.

इस रोल को निभाने वाले एक्टर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रदीप रावत हैं. 'महाभारत के अश्वत्थामा' बनकर मशहूर हुए प्रदीप कई यादगार रोल कर चुके हैं.

टीवी शो 'महाभारत' के बाद प्रदीप रावत बहुत मशहूर हुए और उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में काम किया.

प्रदीप रावत ने 2001 में आमिर खान की फिल्म 'लगान' में काम किया था. इस फिल्म में वो 'देवा सिंह' के छोटे से रोल में दिखे थे.

उन्होंने साल 2004 में साउथ फिल्म Sye में इतना बेहतरीन काम किया था कि उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर मिला था.

प्रदीप रावत साल 2008 में आई फिल्म 'गजनी' में खूंखार विलेन के रोल में दिखाई दिए और इस फिल्म को देखकर दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की भी उनकी तारीफें की थीं.

प्रदीप रावत ने 'ऐतबार', 'अग्निपथ', 'बागी', 'कोयला', 'मेजर साब' और 'सरफरोश' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन कोई खास पहचान नहीं मिली.

प्रदीप आखिरी बार 2015 में बॉलीवुड फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में नजर आए थे. उसके बाद वो कई टीवी शोज करते दिखाई दिए.

प्रदीप ने 50 से ज्यादा तेलुगू और तमिल, कन्नड़, मलयाली भाषाओं की मूवीज में काम कर चुके हैं. वो साउथ इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं.