रामायण के 'लक्ष्मण' नहीं देख पाएंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा? जानें और किसे नहीं मिला न्योता
Utkarsha Srivastava
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी शुरू कर दी है. इस भव्य समारोह पर कई सेलेब्रिटीज को न्योता भेजा गया है. (फोटो- ShriRamTeerth@/X)
इन सेलेब्स में बॉलीवुड और साउथ से करीब 18 एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को बुलावा भेजा गया है. हालांकि, कई लोग मिस भी हो गए हैं. (फोटो- ShriRamTeerth@/X)
रामानंद सागर की रामायण के राम-सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को बुलाया गया है लेकिन 'लक्ष्मण' बनने वाले एक्टर सुनील लहरी को राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता नहीं मिला है.
एक्टर ने इस पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
सुनील लहरी ने इस पर नाराजगी भरा रिएक्शन देते हुए कहा है कि 'आयोजकों को शायद नहीं लगा होगा कि उनका लक्ष्मण का किरदार इतना महत्वपूर्ण था कि उन्हें आमंत्रित किया जाए'.
सुनील लहरी ने गुस्से में ये भी कह दिया कि 'शायद वो लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते होंगे'.
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी न्योता नहीं भेजा गया है. हालांकि, इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होने जा रहा है. जिसमें देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. (फोटो- ShriRamTeerth@/X)
राम मंदिर के निर्माण कार्य का काम तेजी से चल रहा है और वहां से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सामने आती रहती हैं. (फोटो- ShriRamTeerth@/X)