Aug 22, 2024, 11:32 AM IST

यूं ही नहीं 'मेगास्टार' कहे जाते हैं Chiranjeevi, ये 8 फिल्में हैं सबूत

Saubhagya Gupta

चिरंजीवी साउथ सिनेमा के मेगास्टार कहे जाते हैं. 1955 को आज के ही दिन जन्में सुपरस्टार ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं.

चिरंजीवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म 'प्रणाम खरीदू' से की थी पर उन्हें पहचान फिल्म 'मना पूरी पंडावुलू' से मिली.

चार दशक को अपने फिल्मी करियर में एक्टर ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 1980 में तो उनकी 14 फिल्में रिलीज हुई थीं और सभी सुपर हिट साबित हुई थीं.

Sye Raa Narasimha Reddy: इस हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Bhola Shankar: एक एक्शन फिल्म है जो Netflix पर मौजूद है. इसमें चिरंजीवी के अलावा तमन्ना भाटिया और कीर्ति सुरेश भी नजर आईं.

Acharya: साल 2022 में आई इस फिल्म को आप Zee 5 और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Ek Aur Himmatwala: इस फिल्म का नाम अंडारिवाडु था जिसे हिंदी में एक और हिम्मतवाला के नाम से डब किया गया. फिल्म YouTube पर फ्री में देख सकेंगे.

Indra – The Tiger: इस सुपरहिट फिल्म को आप YouTube पर फ्री में देख सकेंगे. इसे साउथ से लेकर नॉर्थ में काफी पसंद किया गया.

Waltair Veerayya: इस फिल्म को Netflix पर देख सकते हैं. एक्टर के अलावा फिल्मे में श्रुति हासन, रवि तेजा, प्रकाश राज जैसे सितारे हैं.

Khaidi No. 150: फिल्म को आप फ्री में Disney plus Hotstar पर देख सकते हैं. इसमें बेटे राम चरण का स्पेशल कैमियो भी था.

GodFather: फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं. इस फिल्म में सलमान खान का धांसू कैमियो भी है.