Jan 3, 2024, 06:21 PM IST

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्यों दुखी हुईं 'सीता', पीएम मोदी से कर डाली ये अपील

Utkarsha Srivastava

रामानंद सागर की 'रामायण' में माता सीता का रोल निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.

दीपिका ने इन न्योते पर खुशी जाहिर करते हुए आज तक से बातचीत में एक बात पर निराशा भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वो 'मैं रामभक्त हूं और खुश हूं क्योंकि साल बाद राम भगवान अयोध्या आ रहे हैं'.

दीपिका ने बताया कि उन्हें आरएसएस के दफ्तर से कॉल आया था और राम मंदिर आने का निमंत्रण दिया गया. जिसे उन्होंने खुशी के साथ स्वीकार किया.

दीपिका ने एक बात पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि 'मंदिर में सीता माता की मूर्ति नहीं होगी, यह दुखी करने वाला है'.

दीपिका का कहना है कि 'राम भगवान की मूर्ति के साथ हमेशा सीता माता की मूर्ति होनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं है'.

दीपिका चिखलिया ने कहा कि 'इस बारे में हमने जब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि गर्भगृह के लिए अभी रामलला की प्रतिमा फाइनल नहीं हुई और तीन प्रतिमाओं पर विचार चल रहा है'.

दीपिका ने पीएम नरेंद्र मोदी से रिक्वेस्ट किया है कि 'अयोध्या में भगवान राम के साथ सीता जी की मूर्ति भी विराजमान करवाएं. राम जी को अकेला मत रखिए'.

बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर बॉलीवुड, साउथ और टीवी स्टार्स समेत मनोरंजन जगत की कई हस्तियों को शामिल होने का न्योता मिला है. 

रामायण में श्रीराम का रोल करने वाले एक्टर अरुण गोविल को भी निमंत्रण मिला है लेकिन 'लक्षमण' एक्टर सुनील लहरी को नहीं बुलाया गया है.