Sep 28, 2023, 08:23 PM IST
ये किस लड़की के साथ दिलजीत ने खिंचाई रोमांटिक फोटो
Saubhagya Gupta
देश के हार्टथ्रोब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने फॉलोअर्स के लिए गुड न्यूज दी है. उनका नया म्यूजिक एल्बम G.H.O.S.T रिलीज होने वाला है.
हालांकि उससे पहले दिलजीत का एक पोस्ट काफी चर्चा में है. इसमें वो एक लड़की के साथ काफी क्लोज नजर आए.
ये फोटोज देख फैंस काफी बेताब हैं इस खूबसूरत लड़की के बारे में जानने के लिए.
दिलजीत दोसांझ एक्ट्रेस और मॉडल एल्वा सालेह के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे. एल्वा उनके साथ इस एलबम में नजर आएंगी.
एल्वा सालेह को दिलजीत दोसांझ: लवर (2021), दिलजीत दोसांझ: G.O.A.T और दिलजीत दोसांझ: बॉर्न टू शाइन (2020) के लिए जाना जाता है.
एल्वा सालेह एक्टर, मॉडल, ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
एल्वा बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं. वो एक अमेरिकन नागरिक हैं.
एल्वा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 लाख फॉलोवर्स हैं.
एल्वा आए दिन इंस्टा पर अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज पोस्ट करती रहती हैं जिसे देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते.
Next:
तीन शादियां, 37 साल छोटी एक्ट्रेस से अफेयर, 70 की उम्र में विवादों से घिरे हैं ये मशहूर सिंगर
Click To More..