इन 7 ओटीटी सीरीज में दिखाए गए कलियुग के रावण, दशहरे पर करें बिंज वॉच
Utkarsha Srivastava
सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा और गुलशन देवहिया की वेब सीरीज 'दहाड़' एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जो मजबूर महिलाओं को जाल में फंसाता है और उन्हें एक रात की दुल्हन बनाकर दूसरे दिन मर्डर कर देता है. ये सीरीज अमेजॉन प्राइम पर मिलेगी.
सीरीज 'हसमुख' में एक ऐसे किलर की कहानी दिखाई गई है जो स्टैंडअप कॉमेडी करता है लेकिन रात में मर्डरर बन जाता है. ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिलेगी.
गुलशन देवहिया और दृष्टि धामी स्टारर 'दुरंगा' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है जिसमें एक ऐसे हत्यारे की कहानी दिखाई गई है जो एक आम इंसान की जिंदगी जीता है, अच्छा पति और पिता है लेकिन असलियत में वे एक साइको किलर है. ये सीरीज जी5 पर मौजूद है.
वेब सीरीज 'असुर' ओटीटी की सबसे मशहूर सीरीज है, जिसे दशहरे पर देखना बनता है. इस सीरीज में एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है जो माइथोलॉजी का सहारा लेकर देश भर में जघन्य हत्याओं को अंजाम देता है. ये सीरीज जियो सिनेमा पर मिलेगी.
डॉक्यू सीरीज 'इंडियन प्रोडिटर: द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर' असली घटना पर आधारित है ये राजा कोलंदर नाम के अपराधी की कहानी है, जिस पर नरभक्षी होने का आरोप है. कलियुग के इस रावण ने 15 हत्याओं को अंजाम दिया था. ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिलेगी.
साइकोथ्रिलर वेब सीरीज 'ऑटो शंकर' जिसमें 80 के दशक में मद्रास में हुई सच्ची घटना पर आधारित है. एक हत्यारा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाता था और फिर उन्हें जलाकर मार देता था. ये सीरीज जी5 पर है.
'लॉक्ड' तेलुगू सीरीज है लेकिन ये हिंदी में भी मौजूद है. इसमें एक ऐसे डॉक्टर की कहानी है जो मर्डर करता है. इस डॉक्टर की पोल तब खुलती है जब उसके घर में कुछ चोर घुस जाते हैं. ये सीरीज आपको एमएक्स प्लेयर पर मिलेगी.