पुलिस के हत्थे चढ़े Elvish Yadav, जानें किस कांड के बाद हुआ एक्शन
Saubhagya Gupta
बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में हैं.
यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश को सांपों कि तस्करी और रेव पार्टी के मामले में गिरफ्तार किया है.
पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 39 में एफआईआर दर्ज की थी, आज एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे. उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे.
हालांकि इस पूरे मामले में एल्विश ने खुद को निर्दोष बताया है. उनके मुताबिक, इस केस से उनका कोई लेना देना नहीं है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एल्विश विवाद में फंसे हो. पिछले साल दिसंबर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो वैष्णोदेवी में स्थानीय लोगों से लड़ाई करते दिखे.
एल्विश यादव बीते दिनों दूसरे यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न पर लात घूसे बरसाने को लेकर विवाद में थे.
इस फाइट के बाद एल्विश और मैक्सटर्न का म्यूजिक वीडियो सामने आया था. ऐसे में कहा गया था कि पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा किया गया.