Mar 20, 2024, 02:25 PM IST

पिता के इन 4 बयानों से खुली Elvish Yadav की पोल? जानें लग्जरी गाड़ियों और कोठी की हकीकत

Utkarsha Srivastava

एल्विश यादव अभी 14 दिन की पुलिस हिरासत में हैं. उन पर रेव पार्टीज में नशे के लिए प्रतिबंधित सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप है.

इस बीच एल्विश को बेकसूर साबित करने के लिए उनके मां-बाप एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वो कई न्यूज चैनल्स पर इंटरव्यूज देकर बेटे के बारे में बातें कर रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने जी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में एल्विश के पिता राम अवतार ने बेटे की खस्ता हाल आर्थिक स्थित के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं.

उन्होंने बताया है कि एल्विश की महंगी-महंगी गाड़ियों का कलेक्शन लोन की किश्तों पर खड़ा किया गया है. जिसमें से कई गाड़ियां किराए की भी हैं.

एल्विश के 14 करोड़ के बंगले का सच बताते हुए उन्होंने बताया कि ये घर असल में उन्हें अपनी जमीन के बदले में मिला है. उन्होंने कहा कि 'गुडगांव में प्लॉट खरीदना बहुत मुश्किल काम है'.

राम अवतार ने बताया कि एल्विश किराए के घर में रहते हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो में महंगी गाड़ियां और चमक-धमक 'हवाबाजी' के लिए दिखाई जाती है.

उन्होंने बताया कि कई गाड़ियां तो ऐसी भी हैं, जो एल्विश के दोस्त उन्हें वीडियो में इस्तेमाल करने के लिए दे देते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में एल्विश यादव की नेटवर्थ 40 से 45 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में 1.41 करोड़ की Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां बताई जाती हैं.

एल्विश यूट्यूब से भी हर वीडियो के करीब 4-6 लाख रुपए कमा लेते हैं. वो बिग बॉस ओटीटी 2 के भी विनर रह चुके हैं और उन्होंने वहां से 25 लाख रुपए जीते थे.