Mar 18, 2024, 05:24 PM IST

भारत की 9 असली रानियों पर बनीं हैं ये फिल्में, जानें OTT पर कहां देखें

Utkarsha Srivastava

अजय देवगन की 'बादशाहो' में रानी गायत्री देवी की स्टोरी देखने को मिली थी. इस मूवी में इलियाना डिक्रून ने रानी का किरदार निभाया था. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है.

रजिया सुल्तान पर भी फिल्म बन चुकी है. साल 1983 में आई मूवी 'रजिया सुल्ताना' में हेमा मालिनी ने रजिया सुल्तान का किरदार निभाया था. ये मूवी अमेजॉन प्राइम पर है.

रानी लक्ष्मीबाई पर कई फिल्में बन चुकी हैं. लेटेस्ट मूवी की बात करें तो कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका' टाइटल से रानी पर मूवी बनाई थी. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

महारानी नूर जहां पर 1967 में एक फिल्म बनी थी, जिसका टाइटल 'नूर जहां' था और इसमें लीड रोल मीना कुमारी ने निभाया था. ये मूवी आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी.

रानी पद्मिनी पर संजय लीला भंसाली फिल्म 'पद्मावत' बना चुके हैं और इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.

रानी दुर्गावती पर उनके नाम के टाइटल से टेलीफिल्म बन चुकी है, जिसे वक्रतुंड प्रोडक्शन ने तैयार किया था और जयदेव चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- @JaidevChakravorty/Youtube)

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में रानी संयोगिता की कहानी देखने को मिली थी. ये किरदार एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने निभाया था. इसे अमेजॉन प्राइम पर देखें.

महारानी जोधा बाई का किरदार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने निभाया था और उनकी कहानी फिल्म 'जोधा अकबर' में देखने को मिली थी. इसे अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम करें.

रानी जुबैदा बेगम पर भी फिल्म बन चुकी है. 'जुबैदा' टाइटल की इस फिल्म में करिश्मा कपूर महारानी के रोल में दिखी थीं. ये मूवी यूट्यूब पर मिलेगी.