Jan 14, 2024, 08:51 PM IST

बॉलीवुड पर राज कर रही हैं ये 10 विदेशी हसीनाएं

Saubhagya Gupta

हेलेन को बॉलीवुड में पहली 'आइटम गर्ल' के नाम से जाना जाता है. एक्ट्रेस मूल रूप से बर्मा से हैं पर वो परिवार संग भारत आ गई थीं और यहीं बस गईं.

एली अवराम एक ग्रीक-स्वीडिश हैं जिन्होंने ‘मिकी वायरस’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. 

नरगिस फाखरी एक अमेरिकी-पाकिस्तानी फैशन मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनके पिता पाकिस्तानी हैं और मां चेक हैं.

करनजीत कौर के नाम से जन्मी सनी लियोनी के माता-पिता कनाडाई होने के साथ-साथ अमेरिकी नागरिक भी थे. सनी लियोन ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में भी काम किया है पर वो कनाडाई नागरिक हैं.

एमी जैक्सन एक ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं पर वो कई भारतीय फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

कटरीना कैफ भले ही बॉलीवुड पर राज कर रही हैं पर वो भारतीय नागरिक नही हैं. हॉन्ग कॉन्ग में जन्मीं कटरीना एक ब्रिटिश नागरिक हैं और भारत देश में वो एम्प्लॉयमेंट वीजा पर रहती हैं.

जैकलीन फर्नांडीज श्रीलंका में जन्मी थीं और उन्होंने 2009 में बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन वह अभी भी श्रीलंकाई नागरिक हैं.

नोरा फतेही का जन्म टोरंटो, ओंटारियो कनाडा में हुआ था और उनका असली नाम नूरा फथी है. आज एक्ट्रेस बॉलीवुड की डांसिग क्वीन बन गई हैं. 

लॉरेन गॉटलिब अमेरिकी डांसर और एक्ट्रेस हैं जो अपने डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं.