Oct 20, 2023, 02:33 PM IST

GHKKPM: दूर्वा को मिलेगा गलत हरकत का जवाब, सबके सामने थप्पड़ मारेगी सवि

Utkarsha Srivastava

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' पर इन दिनों ईशान और सवि के बदलते रिश्ते दिखाए जा रहे हैं. अब इस शो की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है.

सवि कॉलेज फेस्ट की तैयारी कर रही है. यहां पर स्टॉल लगाने के लिए शुक्लाजी की मां आएंगी लेकिन उन्हें दूर्वा बेइज्जत करने की कोशिश करेगी.

दूर्वा को पहले तो सवि रोकेगी लेकिन वो फिर भी नहीं मानेगी को तो सवि सबके सामने दूर्वा को जोरदार थप्पड़ जड़ देगी और सबके सामने जमकर ड्रामा होगा.

उधर, ईशान, सवि का पूरी सख्ती के साथ कठिन टेस्ट लेगा. उसे तैयारी का भी समय नहीं मिलेगा लेकिन सवि इस टेस्ट में 80 परसेंट नंबर लाकर पास हो जाएगी.

ईशन, इस टेस्ट के जरिए सवि को सबक देगा कि इंसान को इस बात से तसल्ली नहीं करनी चाहिए कि उसने बहुत कुछ पा लिया है बल्कि आगे बढ़ने के लिए प्रायस करते रहना चाहिए.

टेस्ट के बाद ईशान, सवि को कॉम्प्लीमेंट देते हुए कहेगा- 'तुम लगती तो नहीं हो लेकिन काफी इंटेलिजेंट हो'. 

ईशान नहीं चाहता कि सवि को घमंड हो जाए. ईशान की गाइडेंस पर सवि गदगद हो जाएगी और अपनी सहेली को फोन करके टीचर की जमकर तारीफें करेगी.