Sep 21, 2023, 01:47 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आएगा धांसू ट्विस्ट, जीजा पर सवार होगी हैवानियत
Saubhagya Gupta
गुम है किसी के प्यार में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं जिससे शो और दिलचस्प मोड़ लेने वाला है.
शांतनु भोंसले हाउस में घोषणा करता है कि वो ईशा के साथ रहेगा और उसे सपोर्ट करेगा. ऐसे में यशवंत शांतनु को घर छोड़ने के लिए कह देगा.
इसके साथ ही हारिणी को पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है. वो किरण को इस बारे में बताएगी.
कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि ईशान की बातों का ईशा पर गहरा प्रभाव पड़ा है. वो इससे काफी सदमे में आ जाती है.
वहीं सवी की लाइफ में नए शख्स की एंट्री हो गई है. शो के प्रोमो में दिखाया गया कि एक पुलिस वाला आया है जो सावी का साथ दे रहा है.
ईशान भी सवी की क्लास लगाते नजर आया. वो बोलता है कि उसने ईशा को लेकर उनपर आरोप लगाया था जो झूठे निकले.
सवि ईशा से सच जानने की कोशिश करेगी. ईशा सवि को बताएगी कि उसने ही विनायक को बचाया है.
Next:
Anupamaa का पति अनुज ही है गुरु मां का सीक्रेट बेटा? मिलेगा ये चौंकाने वाला सुराग
Click To More..