Oct 5, 2023, 01:45 PM IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: साजिशों के बीच शुरू होगी सवि और ईशान की लव-स्टोरी,  सबको लगेगी मिर्ची

Saubhagya Gupta

.शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहे

इन दिनों शो में देखा जा रहा है कि सावि को इन दिनों एक के बाद एक कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

पिछले दिनों हमने देखा कि दुर्वा और आयुष की साजिश के चलते सवि की एग्जाम शीट में चिट्स निकलकर गिरते है, जो निशिकांत और ईशान देख लेते हैं और उस पर चीटिंग करने का आरोप लगा देते हैं.

इसके बाद ईशान सभी आंसर शीट जांचना शुरू कर देता है. तब उन्होंने नोटिस किया कि आयुष और दुर्वा के जवाब एक जैसे हैं.

वहीं सवि ने हर एक जवाब को अच्छे से लिखा है. इससे ईशान की शक की सुई घूम जाती है. 

दूर्वा की मां ईशान को बताती है कि दूर्वा की जेब में नोट हैं और उसने एक्जाम में नकल की है.

दुर्वा ने खुलासा किया कि सवि को फंसाने का मास्टरमाइंड आयुष है. इसपर ईशान गुस्सा हो जाता है.

अब देखना होगा कि वो परिवार के खिलाफ जाकर ईशान सवि को बेकसूर साबित कर पाता है.

वहीं फैंस उनके बीच के प्यार को देखने के लिए काफी बेताब हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस कांड के बाद दोनों ने प्याल बढ़ेगा.