Feb 20, 2024, 12:00 AM IST

छोड़िए टीवी शो और वेब सीरीज, सुकून से सुनिए गुलजार के लिखे ये गीत

DNA WEB DESK

मशहूर गीतकार, निर्देशक और कवि गुलजार ने हर मूड और मौसम के लिए गीत लिखे हैं. उनके 10 रोमांटिक गाने आपका दिन बना देंगे.

रोमांटिक गानों की बात हो, तो फिल्म साथिया के लिखे प्यार भरे नगमों को कैसे भूल सकते हैं.

गुलजार ने माचिस फिल्म का गीत छोड़ आए हम वो गलियां में प्रेम और दूरी दोनों को दिल छू लेने वाले अंदाज में पिरोया है.

तेरे बिना जिंदगी से शिकवा तो नहीं ऐसा गीत है जिसे दशकों बाद भी लोग गाना-गुनगुनाना नहीं भूले हैं.

गुलजार के लिखे रोमांटिक गीतों का जिक्र हो, तो यारम को भुलाया नहीं जा सकता है. यह गाना यंगस्टर्स को खूब भाया था. 

दशकों से लवर्स के बीच गुलजार का लिखा इजाजत फिल्म का गीत मेरा कुछ सामान लौटा दो लोकप्रिय बना हुआ है.

गुलजार के लिखे रोमांटिक गीतों की लिस्ट में दिल से फिल्म के टाइटल ट्रैक को भूला नहीं जा सकता है.

गुलजार के लिखे उम्दा लव सॉन्ग की बात की जाए तो उसमें पहले के रोमांटिक ट्रैक धीरे जलना का नाम जरूर शामिल होगा.

गुलजार के लिखे बेहतरीन लव सॉन्ग में लेकिन फिल्म का गीत यारा सिली-सिली भी फैंस के बीच खूब पसंद किया जाता है.