इन 5 फिल्मों में Sunny Deol ने छुड़ाए पाकिस्तानी आतंकियों के छक्के, लगा बैन
Utkarsha Srivastava
बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल आज आपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में दशकों से राज कर रहे सनी देओल ने एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्मे दी हैं.
सनी देओल अपनी ज्यादातर फिल्मों में देशभक्त सिपाही का रोल निभाते दिखे हैं. उनकी कई फिल्मों में पाकिस्तान की ऐसी पोल खोली गई है कि पाकिस्तान में सनी देओल के कई हेटर्स हो गए हैं.
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को लेकर पाकिस्तान में खूब बवाल हुआ. पाकिस्तानियों ने ये कहकर नाराजगी जाहिर की थी कि इस फिल्म में पाकिस्तान को गलत तरीके से दर्शाया गया है. सनी देओल को इससे पहले कई फिल्मों की वजह से पाकिस्तान में खरी- खोटी सुनाई गई और बैन कर दिया गया.
1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' में सनी देओल भारत के सैनिक बनकर पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए थे. इस फिल्म के बाद पाकिस्तान में सनी देओल के हेटर्स होने लगे थे.
2001 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियन' में सनी देओल ने पुलिसवाला बनकर देश के अंदर छुपे पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था.
सलमी देओल ने फिल्म 'मां तुझे सलाम' में एक आर्मी ऑफिसर मेजर प्रताप सिंह का किरदार निभाया झा जो देश में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों के छक्के छुड़ा देता है.
फिल्म 'द हीरो' में सनी देओल ने एक भारतीय स्पाई की भूमिका निभाई थी, जो पाकिस्तान में घुसकर उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर देते है