May 2, 2024, 01:46 PM IST
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में हीरामंडी की तवायफों की कहानी दिखाई गई है.
क्या आप जानते हैं कि हीरामंडी से निकली एक असली तवायफ फिल्मों में काम कर चुकी है. इस तवायफ का नाम था 'निग्गो', जिसकी जिंदगी किसी ट्रैजडी फिल्म से कम नहीं थी.
जिस शहर में हीरामंडी था, उसी लाहौर में 1947 के बाद एक फिल्म इंडस्ट्री (लॉलीवुड) शुरु हुई. निग्गो इसी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थी. इस इंडस्ट्री में उर्दू और पंजाबी फिल्में बनती थीं. (AI Photo)
60s के दौर में नरगिस बेगम यानी 'निग्गो' हीरामंडी छोड़कर एक्ट्रेस बनने लॉलीवुड आई थी. यहां पर वो बेहद कम समय में लॉलीवुड की टॉप डांसर बन गई. (AI Photo)
'निग्गो' ने 1964 में आई फिल्म 'इशरत' से शुरुआत की और इसके बाद सैकड़ों फिल्मों में काम किया. (AI Photo)
इसके बाद 'निग्गो' 1971 में आई फिल्म 'क़ासू' की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर ख्वाजा मजहर से मिलीं और उनके प्यार में पड़ गईं. दोनों ने इसके बाद शादी कर ली थी. (AI Photo)
'निग्गो' के पति ने उन्हें वापस बुलाने की कई कोशिशें की लेकिन कुछ काम नहीं आया. फिर वो 5 जनवरी 1972 को निग्गो के कोठे पर पहुंच गया. उसने गुस्से में निग्गो पर कई गोलियां दाग डालीं और उनकी दर्दनाक हत्या कर डाली. (AI Photo)