Jun 28, 2024, 07:34 PM IST

Hina Khan के Breast Cancer पर Co-Actors ने ये क्या कह दिया?

Puneet Jain

टीवी इंडस्ट्री से खबर आई है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हीना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है.

एक्ट्रेस ने शुक्रवार की दोपहर को एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

हीना की बीमारी का पता चलते ही टीवी इंडस्ट्री से कई कलाकारों ने उनके जल्दी से ठीक होने की कामना की है.

जानकारी के मुताबिक, अंकिता लोखंडे ने लिखा तुम इस बीमारी से कई ज्यादा ताकतवर हो. तुम जल्दी से ठीक हो जाओगी. इसके साथ ढेर सारा प्यार और ताकत भेज रही हूं.

पार्थ समथान ने लिखा 'तुम सबसे मजबूत महिला हो जिसे मैं जानता हूं, जल्द ही तुम इस पर काबू पा लोगी. भगवान तुम्हारा भला करे'.

गौहर खान ने लिखा 'मेरी सारी दुआएं. आप अच्छे हैं और अच्छे ही रहेंगे, आमीन. अल्लाहु खैरुर हाफिजुन'.

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने लिखा 'हम प्रार्थना करते हैं कि आप जल्दी से ठीक हो जाएं और ये बुरा समय निकल जाए'.

शिवांगी जोशी ने लिखा 'मजबूत रहो... आपको ढेर सारी प्रार्थनाएं और शक्ति... जल्दी ठीक हो जाओ'.

सुरभि ज्योति ने लिखा 'हीना तुम ठीक हो जाओगी और पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर उभरोगी. तुम्हें ढेर सारा प्यार और प्रार्थनाएं भेज रही हूं'.