Apr 29, 2024, 10:43 AM IST

किताबों पर बनी हैं Netflix की ये 10 पॉपुलर वेब सीरीज

Jyoti Verma

साल 2019 में आई वेब सीरीज 'पुट योर हेड ऑन माय शोल्डर' एक रॉम कॉम सीरीज है, जो कि दो किरदार सीटू मो और गु वेयी के बारे में है. यह सीरीज इसी नाम की नॉवेल से ली गई है. 

'द क्वीन्स गैम्बिट' एक अनाथ चेस प्लेयर बेथ हार्मन की कहानी है, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी चेस प्लेयर बनना चाहती है. यह स्टोरी  वाल्टर टेविस की 1983 में आई इसी नाम की नॉवेल पर बेस्ड है. 

2019 में आई हुमा कुरेशी स्टारर 'लीला' एक थ्रिलर सीरीज है, इस सीरीज की कहानी एक मां की है, जो अपनी बेटी की खोज में लगी होती है. यह सीरीज इसी नाम की प्रयाग अकबर की नॉवेल पर बेस्ड है. 

सत्यजीत रे की नॉवेल पर आधारित 'रे' एक शानदार सीरीज है.  यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर विषयों पर आधारित चार शॉर्ट स्टोरी को दिखाती है. इसमें के के मेनन और मनोज बाजपेयी नजर आए हैं. 

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टार 'सेक्रेड गेम्स' 2018 की सबसे चर्चित सीरीज रही है. यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो कि विक्रम चंद्रा की इसी नाम की नॉवेल पर आधारित है. 

'अलियास ग्रेस' सीरीज मार्गरेट एटवुड की नॉवेल पर बेस्ड है. यह सीरीज एक आरोपी आयरिश इमीग्रेंट ग्रेस के बारे में है. 

'गुडबाय अर्थ' सीरीज 2024 में आई थी, जो कि कोटारो इसाका की नॉवेल पर बेस्ड है. इस साउथ कोरियन सीरीज में दिखाया गया है कि दुनिया का अंत होता है. 

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'माइंड हंटर' एक क्राइम थ्रिलर है, जो कि एक एफबीआई एजेंट के बारे में है. यह सीरीज इसी नाम की नॉवेल पर बेस्ड है.

नेटफ्लिक्स सीरीज एने विद एन ई, एक अमेरिकी लड़की की कहानी है, जो कि एने ऑफ ग्रीन गेबल्स बुक पर बनी है. 

वेब सीरीज 'फायरफ्लाई लेन',  क्रिस्टिन हन्ना की इसी नाम की बेस्ट सेलिंग बुक पर बेस्ड है. यह सीरीज दो लड़कियों की दोस्ती के बारे में है.