Dec 30, 2023, 02:31 PM IST

भारत में हुई इन 6 हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

Jyoti Verma

साल 2007 में आई हॉलीवुड फिल्म द दार्जिलिंग लिमिटेड वेंस एंडरसन की फिल्म है. जिसकी शूटिंग उदयपुर और जोधपुर में हुई थी. फिल्म में ओसियां के टीले और मेहरांगा किले को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

द नेमसेक फिल्म साल 2006 में आई थी, जो कि एक इमीग्रेंट बंगाली फैमिली की कहानी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग कोलकाता में की गई है.

लाइफ ऑफ पाई साल 2012 में रिलीज हॉलीवुड की शानदार फिल्मों में से एक है. यह फिल्म एंग ली की एक इमेजनरी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पुडुचेरी में हुई है.

2012 में आई फिल्म द डार्क नाइट राइजेज के कुछ हिस्सों की शूटिंग जोधपुर में की गई थी.मेहरानगाह किला और चांद बावड़ी का उपयोग जेल के बाहरी और आंतरिक भाग के रूप में किया गया था.

नोलन की एक और फिल्म टेनेट जो कि 2020 में रिलीज हुई थी, उसकी शूटिंग भी भारत में हुई थी. इस बार मुंबई में कॉजवे, कैफे मोंडेगर, गेटवे आदि फेमस स्थान देखने को मिल सकते हैं.

हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म एक्सट्रेक्शन जो कि 2020 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बांग्लादेश में आधारित थी. इस फिल्म के कई दृश्य भारत के अहमदाबाद और मुंबई में शूट किए गए थे.