हफ्ते की शुरुआत में ही देख लें 2024 के ये 8 बेस्ट कोरियन ड्रामा, जानें ओटीटी पर मिलेंगी कहां
Jyoti Verma
इन दिनों दुनिया भर में लोगों को कोरियन ड्रामा काफी पसंद आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस साल के बेस्ट कोरियन ड्रामा जो आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
द बीक्वेथेड नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. यह एक शानदार ड्रामा है, जिसमें एक अंकल की मौत के बाद एक महिला को विरासत में कब्रिस्तान मिलता है और उसके बाद उसके साथ कई घटनाएं होती हैं.
मैरी माई हसबैंड अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें दिखाया जाता है कि जब एक महिला के पति का अफेयर उसकी बेस्ट फ्रेंड से चलता है. उसके बाद वह रिवेंज लेती है.
डॉक्टर स्लम्प नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है. यह एक रोमांटिक ड्रामा है.
फ्लेक्स एक्स कॉप डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रहा है. इसकी कहानी एक अमीर लड़के की है, जो एक घटना में फंस जाता है और एक हिंसक क्राइम टीम में शामिल हो जाता है.
ए किलर पैराडॉक्स यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जो गलती से एक सीरियल किलर और एक जासूस की हत्या कर देता है जो लगातार उसका पीछा करता है. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ए शॉप फॉर किलर्स ड्रामा की कहानी एक लड़के पर हो अपने माता पिता की मौत के बाद अंकल के साथ रहता है. वहीं अंकल की अचानक मौत के बाद उसे एक हैरान करने वाली बात पता चलती है. इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
वहीं, स्क्वाड गेम 2 इस साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
स्वीट होम का सीजन 3 भी जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.