Oct 5, 2024, 02:00 PM IST

इन 9 हॉलीवुड फिल्मों के नाम है सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड्स

Jyoti Verma

1997 में रिलीज टाइटैनिक ने कुल 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे और इसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और केट विंसलेट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था. 

1959 में रिलीज हुई बेन-हर फिल्म ने बेस्ट एक्टर्, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी समेत 11 कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. 

2003 की फिल्म द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग ने 11 ऑस्कर पुरस्कार जीते थे, जिसमें से पीटर जैक्सन ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया था. 

1961 में, रीटा मोरेनो और अन्य एक्टर्स स्टारर वेस्ट साइड स्टोरी ने कुल 10 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे. 

1958 में रिलीज़ हुई गिगी एक म्यूजिकल ड्रामा थी. कथित तौर पर, इसने कुल 9 ऑस्कर पुरस्कार जीते.

1987 में रिलीज़ हुई द लास्ट एम्परर ने 9 अकादमी पुरस्कार भी जीते थे.

1996 की फिल्म द इंग्लिश पेशेंट को लगभग 9 ऑस्कर पुरस्कार मिले. इसे उस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया गया था. 

गॉन विद द विंड 1939 में रिलीज़ हुई थी और इसने 8 ऑस्कर पुरस्कार जीते थे. 

फ्रॉम हियर टू इटरनिटी 1953 में रिलीज़ हुई और ऑस्कर में इसे 8 कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था.