May 17, 2024, 12:25 PM IST

Cannes Film Festival में रहा इन 8 कोरियन फिल्मों का जलवा, जीत चुके हैं कई अवॉर्ड्स

Jyoti Verma

कांस फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में जारी है, जहां पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स पहुंचे हैं.

इन सभी के बीच आज हम उन कोरियन फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कांस में अपने नाम कई अवॉर्ड्स कर चुकी हैं.

वेब सीरीज पैरासाइट ने कान्स में हाईएस्ट ऑनर पाल्मे डी ओर जीता है. यह फिल्म एक गरीब परिवार के बारे में है, जो अमीर परिवार पर कब्जा करता है. इसे सोनी लिव पर देखें. 

डिसीजन टू लीव के पार्क चान-वूक को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था. यह फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है, जो कि लगातार हो रहे मर्डर्स के बारे में है. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.

ओल्डबॉय ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता थी. यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है, जिसका अपहरण कर लिया जाता है और उसे 15 साल तक जेल में रखा जाता है. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.

फिल्म ब्रोकर्स को इकोनॉमिकली जूरी अवॉर्ड मिला था. वहीं, सॉन्ग कांग-हो को बेस्ट एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला था. 

सीक्रेट सनशाइन में जीन डो-योन ने एक विधवा का रोल अदा किया था उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देखें. 

फिल्म पोइट्री में यून जंग-ही ने अल्जाइमर पेशेंट की भूमिका अदा की थी, जिसके लिए उन्हें ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इसे आप प्राइम वीडियो पर देखें. 

फिल्म सेफ में एक गूंगी महिला के रोल के लिए किम ह्ये-जा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. 

फिल्म थर्स्ट को जूरी अवॉर्ड मिला था. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.