Mar 11, 2024, 11:30 AM IST

30 फिल्मों का करियर और 2 ऑस्कर, Emma Stone के बारे में जानें सबकुछ

Saubhagya Gupta

आज दुनियाभर में 96वें अकाडमी अवॉर्ड की चर्चा है. सबकी नजरें विनर पर टिकी हैं. 

इसी के साथ फिल्म पुअर थिंग्स में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए एम्मा स्टोन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. (pc: Emma Stone fan page/Instagram)

ऑस्कर की ट्रॉफी हाथ में लेकर एम्मा काफी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने अपनी स्पीच से लोगों को भी भावुक कर दिया. (pc: Emma Stone fan page/Instagram)

पुअर थिंग्स के लिए ऑस्कर जीतने से पहले एम्मा 1 अकादमी अवॉर्ड, दो ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड और दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. (pc: Emma Stone fan page/Instagram)

साल 2017 में वो दुनिया की सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाली एक्ट्रेस थीं. वो फिल्मों के अलावा टीवी पर भी नजर आ चुकी हैं. (pc: Emma Stone fan page/Instagram)

इसके अलावा टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में नामित किया था. (pc: Emma Stone fan page/Instagram)

एम्मा को साल 2017 में आई फिल्म ला ला लैंड के लिए पहला ऑस्कर मिला था. ये भी बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में था. (pc: Emma Stone fan page/Instagram)

इससे पहले 35 साल की एम्मा ने पुअर थिंग्स में अपने रोल के लिए 2024 गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. (pc: Emma Stone fan page/Instagram)

एक्ट्रेस ने निर्देशक डेव मैककरी के साथ शादी की थी. मार्च 2021 में, उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. (pc: Emma Stone fan page/Instagram)