Aug 28, 2024, 01:44 PM IST

Self Confidence की है कमी, तो देख डालें ये Inspiring वेब सीरीज

Saubhagya Gupta

Aspirants का पहला पार्ट यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है. ये सीरीज UPSC की तैयारी करने वालों का स्ट्रगल दिखाती है.

Aspirants 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर है. इस सीरीज में मेकर्स ने कहानी के बहाने असल जिंदगी की परतों पर गहराई से ध्‍यान दिया है.

Operation MBBS को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसमें मेडिकल के स्टूडेंट और उनकी महनत को दिखाया गया है.

Kota Factory के 3 सीजन आ चुके हैं जो नेटफ्लिक्स पर हैं. ये कोटा में पढ़ने वाले बच्चों की लाइफ को दिखाती है.

Laakhon Mein Ek के 2 सीजन आ चुके हैं. ये बच्चों के पढ़ाई के स्ट्रगल और पैशन को दिखाती है. ये प्राइम वीडियो पर है.

TVF Pitchers के 2 सीजन आ चुके हैं जिसे जी5 पर देख सकते हैं. ये दिखाती है कि बिजनेस शुरू करने और चलाने के लिए क्या करना पड़ता है.

Panchayat प्राइम वीडियो पर मौजूद हल्की फुल्की सीरीज है पर ये कई बड़ी सीख दे जाती है.

Cubicles सीरीज उन युवाओं के लिए है जो नौकरी मिलते ही अपना कैबिन, अपना सिस्टम, मनचाही सैलेरी जैसे सपने देखने लगते हैं. लेकिन ये सब आसान नहीं होता. ये सोनी लिव पर है.

Sandeep Bhaiya में आपको यूपीएससी से जुड़ी कहानी और स्ट्रगल देखने के लिए मिलेगा. ये यूट्यूब पर फ्री में है.