Jun 13, 2024, 12:54 PM IST
कौन हैं देश की पहली IPS, जिनकी बहादुरी के किस्से सुनाएगी ये फिल्म
Saubhagya Gupta
देश की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी को आज देश का बच्चा बच्चा जानता है. उनकी बहादुरी, निडरता, सच्चाई और ताकत के लोग कायल हैं.
खास बात ये है कि उनकी जिंदगी की कहानी को आप पर्दे पर देखने वाले हैं. जी हां, किरण बेदी की बायोपिक का ऐलान हो गया है.
इस फिल्म का नाम है 'बेदी'. हाल ही में मेकर्स ने बायोपिक का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
बेदी फिल्म के डायरेक्शन की कमान कुशाल चावला संभालेंगे. इसकी कास्ट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है पर फिल्म 2025 में रिलीज होगी.
किरण बेदी देश की पहली IPS होने के साथ ही साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता और टेनिस खिलाड़ी भी रही हैं.
साल 1972 में किरण बेदी IPS बनी थीं और 35 सालों तक देश की सेवा करने के बाद वो 2007 उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था.
किरण बेदी ने बतौर IPS ऑफिसर, दिल्ली के अलावा गोवा, चंडीगढ़ और मिजोरम में अपनी सेवाएं दीं. आज वो समाज सेवा का काम कर रही हैं.
ऐसे में उनकी दमदार पर्सनैलिटी को पर्दे पर देखने के लिए लोग काफी बेताब हैं. इस फिल्म के लिए आपको अगले साल तक इंतजार करना होगा.
Next:
Chandu Champion के लिए Kartik Aaryan ने वसूली कितनी रकम, जानें स्टारकास्ट की फीस
Click To More..